नगर धार में संचालित निजी विद्यालयों में प्रचलित प्राईवेट/निजी प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित किताबों के प्रचलन हेतु निरीक्षण किया
म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल आदेशानुसार एवं कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में गठित विकासखण्ड स्तरीय जांच दल समिति द्वारा बुधवार को नगर के विभिन्न निजी विद्यालयों यथा कैम्ब्रिज एकेडमी हायर सेकेण्डरी, स्कूल धार, पौद्वार लर्न स्कूल, धार तथा सिटी इंटरनेशनल स्कूल धार में रैण्डमली औचक निरीक्षण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार श्रीमती रोशनी पाटीदार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कैम्ब्रिज एकेडमी हायर सेकेण्डरी विद्यालय धार में कक्षा 3री एवं 7वीं में कुल 4 प्राईवेट पब्लिशर्स की 7 किताबे प्रचलित होना ज्ञात हुई। पौद्वार लर्न स्कुल धार में संस्कृत विषय के अन्य समस्त कक्षाओं यथा कक्षा नर्सरी से कक्षा 7वीं तक प्राईवेट पब्लिशर्स की ही किताबे प्रचलित होना ज्ञात हुई। इसी प्रकार सिटी इंटरनेशनल स्कूल धार में कक्षा पहली, दुसरी एवं आठवी में क्रमशः 36, 36 एवं 66 बुक्स प्रचलित होना ज्ञात हुई, जिनमें समस्त पुस्तके प्राईवेट पब्लिशर्स की ही प्रचलित होना ज्ञात हुआ हैं। उक्त विद्यालयों में नियम विरूद्ध प्राईवेट पब्लिशर्स की पुस्तकें संचालित की जा रही हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तरीय जांच दल समिति द्वारा निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं पर संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को जांच प्रतिवेदन प्रेषित किया गया।