नवांकुर योजना अंतर्गत आवेदन 4 जुलाई तक आमंत्रित
जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद नवनीत रत्नाकर ने बताया कि नवांकुर योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु लीड एनजीओ के रूप में विकासखण्डो हेतु आवेदन आमंत्रित है। इनमें विकासखण्ड निसरपुर 1, कुक्षी 2, डही 1, गंधवानी 3, मनावर 2, नालछा 3, एवं बदनावर 2 में स्वैच्छिक संगठनो का चयन 1 वर्ष के लिए किया जाना है। चयनित संस्थाओं को परिषद द्वारा प्रतिवर्ष 1.00 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करा कर लीड स्वैच्छिक संगठन के रूप में विकसित किया जाना है। स्वैच्छिक संगठन का चयन जिला स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से किया जावेगा। पूर्णतः भरे हुए आवेदन समस्त दस्तावेजो सहित 4 जुलाई, 2024 तक सायं 6 बजे तक स्वयं द्वारा या डाक के माध्यम से जिला कार्यालय में जमा किये जा सकते है। डाक से प्राप्त आवेदनो को निर्धारित दिनांक तक प्राप्त होने पर मान्य किया जावेगा। आवेदन-पत्र, विवरण एवं अन्य जानकारी कार्यालय जिला समन्वयक, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, पुरानी जिला पंचायत धार से प्राप्त कर सकते है।