निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न
समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी धार के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को राजाभोज कुष्ठ आश्रम, धार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समर्पण चल चिकित्सालय सेवा के अंतर्गत मध्यप्रदेश की सभी कुष्ठ बस्तियों में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के अभियान का 10 वाँ शिविर था, जो 7 फरवरी को ग्वालियर से प्रारंभ होकर 20 फरवरी को मंदसौर में पूर्ण होगा। शिविर का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ राकेश शिन्दे ने किया। इस अवसर पर डॉ मनीष मोदी एम डी मेडिसिन, डॉ नंदकिशोर खाण्डेकर नैत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ पलक बाहेती स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ देव उत्कर्ष एवं अरविन्द कुमार खेडे प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह एवं विभिन्न प्रकार की रक्त जांच, स्वास्थ्य परामर्श एवं आवश्यक दवाएं-इंजेक्शन, महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण हेतु चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। साथ ही शिविर में रामदत्त चतुर्वेदी, राहुल चौहान, संतोष रानी, अर्पित, संदीप, मनीषा एवं सचिन कुमार एवं रेडक्रास संस्था की ओर से वी एन दुबे सहित अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। ज्ञात हो कि समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट अपने विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से देश के 9 प्रदेशों की 215 कुष्ठ बस्तियों में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। मध्य प्रदेश में यह अभियान भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।