निराश्रित बच्चों सर्वे अभियान 15 जून 2025 तक जारी
जिले में बाल भिक्षुयों, सड़कों पर निराश्रित अवस्था में रहने वाले, देखरेख की आवश्यकता वाले, पन्नी बीनने वाले बच्चों के चिन्हांकन एवं उन्हें शासन की पुनर्वास योजनाओं से जोड़ने हेतु दिनांक 15 मई से 15 जून 2025 तक अभियान चलाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुगंध जैन द्वारा बताया गया कि अभियान के तहत जिले में जिला स्तर पर एवं परियोजना स्तर पर ऐसे बच्चों के सर्वे हेतु दलों का गठन किया गया, सर्वे दलों में जिला बाल संरक्षण इकाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य, श्रम विभाग एवं अशासकीय संगठन के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया है। सर्वे दल शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर रहने वाले, प्रमुख धार्मिक, पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थलों पर सड़कों पर रहने, घूमने वाले बच्चों का सर्वे करेंगे।
बाल भिक्षुयों, निराश्रित बच्चों, घर से भाग कर आये, ऐसे किसी बच्चे को देखते हैं या उनके संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर ऐसे बच्चों की सहायता हेतु मोबा. नं. 78699-84294 पर सूचित कर सकते हैं।
जिला स्तरीय सर्वे दल द्वारा आज जिला मुख्यालय के बस स्टैंड, कवायड की दुकानों कुम्हारखड्डा, शहर के प्रमुख चौराहों पर ऐसे बच्चों की खोजबीन की गई।
सर्वे दल में बाल संरक्षण अधिकारी श्री बलराम ठाकुर, बाल संरक्षण अधिकारी श्री करण भंवर, श्री गजपत बुंदेला आउटरीच वर्कर श्री नितेश मिश्रा एवं श्री अजय ठाकुर सम्मिलित थे। सहायक संचालक श्रीमती भारती डांगी द्वारा बताया गया कि गठित दल जिले में अभियान के दौरान सर्वे करेंगे एवं ऐसे बच्चों को शासन की योजनाओं से जोड़ा जायेगा।