बंद करे

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 9 शासकीय सेवक निलंबित

विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने 09 कर्मचारियों को निलंबित किया है। गत 11,12 एवं 13 अक्टूबर को विधानसभा स्तर पर मतदान दलो का प्रशिक्षण सभी विधानसभा मुख्यालयो पर आयोजित किया गया था, जिसमे बगैर सूचना एवं उचित कारणो के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर द्वारा कठोर कार्यवाही करते हुए 08 शिक्षको एवं 01 अन्य कर्मचारी को निलंबित किया गया। इस संबंध में जारी आदेशानुसार भुवानसिंह बघेल सहायक शिक्षक, शा.उ.मा.वि. बडदा, कैलाश परमार सहायक शिक्षक हाईस्कूल हातौद, श्याम सुन्दर सहायक, शिक्षक हाईस्कूल अखाडा, बहादुरसिंह पणदा शिक्षक शा.उ.मा.वि.भैसोला, अक्षय उपाध्याय सहायक शिक्षक, बा.उ.मा.वि.पीथमपुर, ब्रजेश कुमार , माध्यमिक शिक्षक, बा.उ. मा.वि. केसूर, भेरूसिंह बघेल, उ.श्रे.शि. उ.मा.वि. डेहरी, भूरसिंह जामौद, प्रधानपाठक हाईस्कूल अखाडा तथा गोपाल खराडी , सहायक ग्रेड-2 कार्यालय सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, धार को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सभी शिक्षको का मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त,जनजातीय कार्य विभाग, धार एवं सहायक ग्रेड 2 का मुख्यालय कार्यालय उप संचालक, किसान कल्याण व कृषि विकास जिला धार नियत किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन के किसी भी कार्य में लापरवाही बरतने पर निरंतर कठोर कार्यवाही की जावेगी।

"> ');