निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने बालक उचत्तर माध्यमिक विद्यालय धामनोद के सहायक ग्रेड-3 अजय कुमार पाल को निर्वाचन ड्यूटी से सतत् अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में श्री पाल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड धरमपुरी जिला धार नियत किया जाता है। आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।