निर्वाचन समाप्ति तक के लिए शासकीय पोलिटेक्नि महाविद्यालय का भवन अधिग्रहण किया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को संसदीय लोकसभा क्षेत्र-25 धार-महु (अ.ज.जा.) का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। आदर्श आचरण आदर्श संहिता लागू हो गई है। जिसके तहत 13 मई (सोमवार) को मतदान तथा 4 जून (मंगलवार) को मतगणना कार्य संपादित किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रो के लिए मतदान सामग्री प्राप्ति एवं मतगणना स्थल हेतु जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय धार के भवन को निर्वाचन समाप्ति तक के लिये अधिगृहण किए जाने का आदेष जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।