नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 7 सितम्बर को टांडा में
दूर दराज़ के ग्रामीणों की सुविधा हेतु 7 सितम्बर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टाण्डा में नि:शुल्क वृहद् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके शिंदे ने बताया कि शिविर का शुभारंभ प्रातः 9 बजे से होगा।
नि:शुल्क जाँच और दवाइयाँ
शिविर में विविध विधाओं के चिकित्सक उपस्थित रहेंगे तथा सभी प्रकार की स्वास्थ्य जाँच और दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इसमें हड्डी रोग, कैंसर रोग, मानसिक रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, पेट रोग, श्वास एवं दमा, नाक-कान-गला, बाल रोग, चर्म रोग सहित अनेक रोगों की जाँच और परामर्श मिलेगा। साथ ही रक्तचाप, मधुमेह और हड्डी-जोड़ रोग विशेषज्ञ भी सेवाएँ देंगे।
विशेष चिकित्सकीय सहयोग
इस शिविर में एमजीएम शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, चोइथराम अस्पताल, इंदौर कैंसर फाउंडेशन, विशेष पुनर्वास अस्पताल, मैदांता अस्पताल, बॉम्बे हॉस्पिटल, केयर सीक्वेंस हॉस्पिटल और एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर के चिकित्सक अपनी विशेषज्ञ सेवाएँ देंगे।
जाँच सुविधाएँ और अन्य आयोजन
शिविर में सोनोग्राफी, ईसीजी, रक्त परीक्षण, सिकल सेल जाँच सहित अन्य जाँचों की भी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। साथ ही शिविर स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
आवश्यक निर्देश
शिविर में आने वाले नागरिक अपने साथ आधार कार्ड, सम्मा आईडी और परिचय पत्र अवश्य लेकर आएँ। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी भी बनाए जाएंगे।