बंद करे

न्यायाधीश द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में नालसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु धार स्थित श्रद्धालय वृद्धा आश्रम का जिला न्यायाधीश श्री आलोक कुमार मिश्रा एवं विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री उमेश कुमार सोनी द्वारा आश्रम में निवासरत वृद्धजनों से मुलाकात कर उनकी बारी-बारी से समस्याओं को सुना गया। वृद्धजन के द्वारा चिकित्सा संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने का आग्रह किया गया। इस संबंध में श्री मिश्रा द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवाया जावेगा। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला श्री सोनी द्वारा सी.एच.एम.ओ. श्री एन.एस. गेहलोद से चर्चा कर 23 दिसम्बर को उक्त वृद्धों का आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के संबंध में वृद्धाश्रम में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

"> ');