पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित मतदान 9 दिसम्बर को
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के रिक्त पदों के लिये उप-निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मतदान 9 दिसम्बर, 2024 को होगा। सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ नाम निर्देशन-पत्र 18 नवम्बर से 25 नवम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 26 नवम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान 9 दिसम्बर को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतगणना मतदान केन्द्र पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। सरपंच पद के लिये मतगणना 13 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से होगी। ज्ञात हो कि पंचायतों के 15 नवम्बर 2024 की स्थिति में अनुसार जिले में कुल 15 पंच एवं एक सरपंच के रिक्त पद है। इनमें जनपद पंचायत धार में एक सरपंच, नालछा में 4 पंच, डही में 3 पंच, उमरबन, कुक्षी एवं निसरपुर में 2-2 पंच तथा जनपद पंचायत तिरला एवं बदनावर में 1-1 पंच के रिक्त पद है।