पंचायत और नगरीय निकाय 70 प्लस उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के टारगेट को शीघ्र पूरा करें – कलेक्टर श्री मिश्रा टारगेट पूरा करने वाली टीम को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा
पंचायत और नगरीय निकाय ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है उन सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के टारगेट को शीघ्र पूरा करें। साथ ही इस संबंध में प्रमाण भी देवें।टारगेट पूरा करने वाली टीम को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी एसडीएम अपने अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत इस कार्य को प्राथमिकता के साथ देखे और इसका रिव्यू भी करते रहें। इसके अलावा आगामी दिनों में आने वाले मकर संक्रांति के मद्देनजर नायलॉन धागे के होलसेलर विक्रेता, खेरची विक्रेता के साथ ही खरीदने वालों पर 151 सहित अन्य धाराओं पर केस दर्ज कर जेल भेजे। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे और एसडीएम वर्चुअली जुड़े थे। उन्होंने कहा कि जिले में 70 प्लस के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाना हमारी जिम्मेदारी है। इसे ठीक से निभाएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की ड्यूटी लगाई जाए। इसके अलावा पटवारी फिल्ड में जाकर पंचायतों में जन्म और मृत्यु की जानकारी के रजिस्टर चेक करें। साथ ही जानकारी अपने ऊपर के अधिकारियों को भी देवें। सभी राजस्व अधिकारी जिले में चल रहे राजस्व अभियान के कार्यों को शीघ्र पूरा की। इसमें लेटलाटिफी और लापरवाही बरतने पर कार्यवाहियां की जाएगी। साथ ही अभी तक हुए कार्य में लापरवाही करने पर धार तहसीलदार और कुक्षी नायब तहसीलदार को नोटिस जारी करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने राजस्व अभियान अंतर्गत स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सभी एसडीएम और तहसीलदार इसका रोजाना रिव्यू करे। इसके अलावा ई केवाईसी, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन रास्तों के चिन्हांकन के भी शेष कार्यों को भी शीघ्र पूरा करें। सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत सभी अधिकारी सचेत रहे। इसमें सभी अधिकारी और अधिक मेहनत करे ताकि इसकी संख्या कम होती रहे और जिला शिकायत निराकरण वाली रैंकिंग में अव्वल रहे। साथ ही पोर्टल पर जिन विभागों की संख्या अधिक दिखाई दे रही हैं, वे शीघ्र निराकरण करने की दिशा में कार्य करें। शीत लहर को ध्यान में रखते हुए जिले की सभी नगर निकाय और ग्राम पंचायतें आवश्यक व्यवस्थाएं करें। सभी अपने यहां रेन बसेरे सहित अलाव की व्यवस्था देखें। साथ ही स्कूलों की छुट्टियों के संबंध में जारी प्रावधानों को देख उसका रिव्यू करने के पश्चात ही घोषित करवाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने आगामी 7 दिसम्बर को आदिवासी बहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विकासखण्ड डही अंतर्गत ग्राम दोगॉवा के एकलव्य विद्यालय में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर के संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस शिविर में इंदौर के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध करवाई जावेगी। साथ ही आयोजित इस शिविर में बड़वानी, अलीराजपुर, बड़ौदा सहित अन्य जिलों के चिकित्सकों को भी आमंत्रित किया जाए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ष्हम होंगे कामयाब जागरूकता अभियानष् के संबंध में समीक्षा करते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। सभी अधिकारी अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।