पंजीयन हेतु आवेदन आमंत्रित
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर (वायु) की भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन की कार्यवाही 17 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होगी। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदक अविवाहित युवक,युवतियाँ जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के मध्य हुआ है। वे इंडियन एयर फोर्स की वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाईन पंजीयन कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य भर्ती संबंधी निर्देशो की जानकारी वेबसाइट एवं रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय व दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है।