बंद करे

पक्षकारों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने हेतु लीगल एड डिफेंस काउंसिल का चयन होगा

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की संशोधित लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम-2022 एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी एस.ओ.पी. के अंतर्गत जिला मुख्यालय धार पर क्रियान्वित लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना के अंतर्गत एक पद चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, 2 पद डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं 3 पद असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल की संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाना है। इस हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप, संशोधित लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम-2022 एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी एसओपी म.प्र. उच्च न्यायालय की वेबसाइट https://mphc.gov.in एवं जिला न्यायालय धार की वेबसाईट https://dhar.dcourts.gov.in पर उपलब्ध होकर डाउनलोड किया जा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार द्वारा बताया गया कि इच्छुक अर्ह अधिवक्तागण आवेदन पत्र 30 दिसंबर की सायं 5 बजे तक अथवा उसके पूर्व कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार के समक्ष डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज सहित विहित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस सम्बंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार द्वारा बताया गया कि म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी एसओपी अनुसार मानदेय एवं अन्य शर्ते लागू रहेगी। अधिक जानकारी एवं आवेदन के प्रारूप के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर धार में संपर्क कर सकते है।

"> ');