परिवहन विभाग की कार्यवाही
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले में वाहनों पर कार्यवाहियां लगातार जारी है। इसी के तारतम्य में आज परिवहन विभाग द्वारा आज वाहनों पर अनाधिकृत रूप से राजनीतिक चिन्ह, बेनर, पोस्टर , अनधिकृत हूटर, अमानक नम्बर प्लेट्स एवं मोटरयान से सम्बंधित अन्य अपराधों की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में 9 चालान बनाकर कुल छः हजार 500 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही महाराष्ट्र राज्य में पंजीकृत एक वाहन क्रमांक MH 18 AJ 4571 की चेकिंग करने पर संदिग्ध पाए जाने पर उसे FST धार को सुपुर्द किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए है की जिले में एसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहे।