बंद करे

पशुओं का टीकाकरण का छठवां चरण 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगा

उप संचालक पशु चिकित्सा सेंवाए डॉ राकेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि NADCP अन्तर्गत FMD टीकाकरण का ‘छठवां चरण’ 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने समस्त पशुपालकों, डेयरी एवं गोशाला संचालकों से आग्रह किया है कि वे पशुपालन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों से अपने-अपने पशुओं का टीकाकरण करवाये एवं चाही गई जानकारी उपलब्ध करवाने में सहयोग प्रदान करें। “उपचार करवाने से अच्छा है बीमारी की रोकथाम करवाना “

"> ');