बंद करे

पिछले निर्वाचन में कम मत प्रतिशत वाले क्षेत्रों पर प्रभावी स्वीप गतिविधियाँ जारी रहें -कलेक्टर प्रियंक मिश्रा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन के संबंध में ज़िले के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन हो तथा भवन,पोलों पर चुनाव प्रचार बिना अनुमति के नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही चुनाव स्वीप की गतिविधियों को प्राथमिकता के आधार पर करें तथा जहां भी मतदान प्रतिशत कम रहा है वहां स्वीप की अधिक से अधिक गतिविधियों को बढ़ावा देवें।दीवार लेखन, फ्लैक्स लगाना एवं आमनागरिकांे को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियाँ सुनिश्चित करें। निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सभी मूलभूत आवश्यकताएं पूर्ण हो। इसके लिए सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें तथा सभी मतदान केन्द्रों पर विद्युत, रैम्प, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।उन्होंने निर्देश दिए कि निकायों में गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की क़िल्लत ना होने पाये।

"> ');