पीएम अप्रेंटिसशिप मेले में 51 युवाओं का चयन
शासकीय आईटीआई धार के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार राजोरिया ने बताया कि सोमवार को पीएम अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। जिसमे 51 युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। इनमें प्रतिभा पीथमपुर में 17, आयशर पीथमपुर में 13, फ़ोर्स मोटर्स 6, कमर्शिएल सिनबेग लिमिटेड में 15 युवा शामिल है। कंपनी के एच.आर. मैनेजर द्वारा प्रतिभागियों को कम्पनी के बारे में विस्तार से बताया गया एवं वेतन और सुविधाओ की जानकारी दी गई। संस्था के प्राचार्य ने चयनित युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किये एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।