बंद करे

पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत जिले के 2 लाख 26 हजार 790 किसानों को 45 करोड़ 36 लाख 80 हजार रुपए की राशि का हुआ अंतरण

भारत शासन एवं मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार आज अन्नदाता का सम्मान, पीएम किसान योजना की पहचान का आयोजन महाराष्ट्र राज्य में वाशिम से किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के साथ ही धार जिले के कुल 2 लाख 26 हजार 790 किसानों को 45 करोड़ 35 लाख 80 हजार रूपये राशि का हस्तांतरण किया गया। जिसके अंतर्गत जिले के कुल 16 हज़ार 530 वनाधिकार पटटाधारी भी सम्मिलित है। जिन्हें कुल 3 करोड़ 30 लाख 60 हजार रूपए राशि का अंतरण किया गया। धार में कलेक्ट्रेट स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक नीना वर्मा, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित संबंधित अधिकारी और हितग्राही मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती वर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्राप्त राशि से जिले के लगभग 2 लाख किसानों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिए चलाई गई किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लगभग 45 हजार करोड़ की राशि जिले के किसानों के खाते अंतरित की गई। उन्होंने जिले के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। एसएलआर मुकेश मालवीय ने बताया कि आज पीएम किसान सम्मान निधि की अंतरित हुई 18 वीं किश्त में मनावर तहसील के 37 हजार 898, सरदारपुर तहसील के 36 हजार 172, कुक्षी तहसील के 30 हजार 766, बदनावर तहसील के 28 हजार 889, धार तहसील के 26 हजार 802, गंधवानी तहसील के 17 हजार 735, पीथमपुर तहसील के 17 हजार 868, धरमपुरी तहसील के 15 हजार 636 और डही तहसील के 15 हजार 24 किसान लाभान्वित हुए। साथ ही यह कार्यक्रम जिले की समस्त तहसीलों में भी आयोजित किया गया था।

"> ');