बंद करे

पीएम मित्रा पार्क से विस्थापित ग्रामीणों का पुनर्वास, कलेक्टर ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा

पीएम मित्रा पार्क से विस्थापित होने वाले ग्रामीणों के पुनर्वास के क्रम में कलेक्टर श्प्रियंक मिश्रा ने आज भैसोला में एमपीआईडीसी द्वारा बनाए जा रहे पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया। 89 मकानों का निर्माण, गुणवत्ता पर विशेष जोर एमपीआईडीसी के कार्यपालन निदेशक हिमांशु प्रजापति ने कलेक्टर को बताया कि भैसोला में कुल 89 मकानों के निर्माण की योजना बनाई गई है। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मकानों की गुणवत्ता “टॉप क्लास” होनी चाहिए, ताकि विस्थापित ग्रामीण यह महसूस कर सकें कि उन्हें पहले से बेहतर सुविधा और वातावरण दिया गया है। सड़क, बिजली, पानी और स्वच्छता पर विशेष ध्यान निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पुनर्वास स्थल पर सड़क, बिजली, पानी और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि यहां बसाए जा रहे लोगों के लिए एक सोसाइटी बनाई जा सकती है, जिससे सामुदायिक भावना को बढ़ावा मिले और व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें। वोटर आईडी और आबादी क्षेत्र की स्थिति की भी ली जानकारी कलेक्टर शि मिश्रा ने यहां बसने वाले लोगों के वोटर आईडी और इस क्षेत्र को विधिवत आबादी घोषित किए जाने की प्रक्रिया की जानकारी भी अधिकारियों से ली। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि दस्तावेजी प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी की जाए, ताकि विस्थापितों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री दीपक चौहान भी कलेक्टर के साथ उपस्थित थे।

"> ');