• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

पीएम मित्र पार्क ग्राम भैंसाला में भूमि आवंटन हेतु 11 सितम्बर तक ओनलाईन आवेदन आमंत्रित

म.प्र.शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग एवं वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की साझेदारी से धार जिले में 2158 एकड़ में टेक्सटाईल इकाईयों के लिए सर्वसुविधा युक्त इण्डस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जा रही है। पार्क अंतर्गत 100 भूखंड सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों के लिए आरक्षित किये गये है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार ने बताया कि पीएम मित्र पार्क ग्राम भैंसाला तहसील बदनावर में भूमि आवंटन हेतु 11 सितम्बर 2025 तक ओनलाईन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। भूमि आवंटन हेतु लिंक https:invest.mp.gov.in/ पार्क में भूमि दर 121 प्रति वर्ग फीट रूपये निर्धारित की गई (रू.1 प्रति वर्ग फीट प्रीमियम एवं रु. 120 प्रति वर्ग फीट विकास शुल्क के साथ) इसके अतिरिक्त पार्क में इकाईयों को रियायती दर पर विद्युत एवं जल प्राप्त हो सकेगा। अधिक जानकारी के लिये महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

 

"> ');