बंद करे

पीथमपुर के भविष्य को देखते हुए डिटेल प्लानिंग हो – प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय

पीथमपुर एक बढता ऐरिया है, इसके भविष्य को देखते हुए डिटेल में प्लानिंग करें। इसके साथ ही वहॉ पर इन्फ्रास्ट्रक्चर और पानी की व्यवस्था को लेकर मास्टर प्लान तैयार करें। सभी विभाग कम समय में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। प्रदेष में प्रारंभ होने वाले स्वच्छता सेवा अभियान की पूरी तैयारी कर ले। यह कार्य सरकारी कार्यक्रम की तरह न हो, इसमें आम जनता से सफाई मित्र का स्वागत करवाए। इसमें किसी प्रकार की कोई औपचारिता न रहे। एक सप्ताह में आम जनता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मिल कर कार्य योजना तैयार कर धार जिले को इस कार्य में नम्बर एक पर लाने के लिए प्रयास करें। यह निर्देश नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग म.प्र. शासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित विभागीय कार्यो की समीक्षा में दिए। दरअसल कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रभारी मंत्री को पीथमपुर में गंदे पानी के व्यवस्थापन पर अपनी प्लानिंग बताते हुए उनसे महू और आस पास के क्षेत्र जो पीथमपुर से जुड़े हैं उसे भी प्लानिंग में जोड़ने का आग्रह किया था,जिससे सहमत हो प्रभारी मंत्री ने ना केवल सीवर वरन् पानी सड़क और अन्य अधोसंरचना के कार्यों की डिटेल प्लानिंग बनाने के निर्देश दिये। श्री विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कार्यों व उसके संधारण की विस्तार से जानकारी ली और जनप्रतिनिधियों से भी फीडबैक लिया।निर्देष दिए कि कार्य में लापरवाही ना हो । अधिकारियों से कहा कि जहॉ पर भी जनप्रतिनिधियों ने दिक्कत की बात कही है उनका निरीक्षण कर प्रतिवेदन दे। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा बताया गया कि पीथमपुर में 300 सीटर वर्किग वूमन होस्टल बनाने का प्लान किया जा रहा है जिससे जो महिलाऐं आवास की समस्या के कारण वहॉ कार्य नहीं कर पा रही है। उन्हें भी रोजगार के साथ निवास स्थान मिलेगा । मंत्री जी ने जल निगम को निर्देष दिए कि मान परियोजना में पीने के पानी की उपलब्धता रहे। इसके लिए पूरी तैयारी कर लंे। बैठक में बताया गया कि सक्षम आंगनवाड़ी के लिए भारत सरकार द्वारा 1 लाख की राषि दी जाएगी। जिससे वहॉ पर पोषण वाटिका, वाटर हार्वेटिंग और भवन का रिपेयर का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 850 आंगनवाडी भवनों के निर्माण का कार्य चल रहा है जिनमें से 500 आदि आदर्ष ग्राम में है, षेष बचे आंगनवाड़ी केंद्र के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मृात वंदाना योजना में विभाग अच्छे से कार्यवाही करते रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल की सुरक्षा को लेकर पूछताछ की उन्हें बताया गया कि जिला अस्पताल, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहॉ की दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगु और डायरिया को लेकर सर्वे कार्य कर रोकथाम के सभी आवष्यक उपाय करें। उन्होंने जल संसाधन विभाग से कारम डेम के लिए की जा रही कार्यवाही की पूछताछ की और टाईम लिमिट में कार्य पूरा करने के लिए कहा। उन्हें बैठक में बताया गया कि एक पेड़ मॉ के नाम में जिले को 5 लाख लक्ष्य मिला था जिसमें से 4 लाख 10 हजार पौधे लगाए जा चुके है। उन्होंने इस कार्य को षीघ्र ही शत प्रतिषत पूर्ण करने के लिए निर्देष दिए। कृषि विभाग अधिक वर्षा होने के कारण जिन कृषको को समस्या आ रही है उन्हें कीट नाषक दवाओं का छिडकाओं व अन्य सुझाव के बारे में समय -समय पर जानकारी देते रहे। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सावित्री ठाकुर ने कहा कि जिले के लिए नगर पालिका/नगर परिषद को लेकर कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही की जा रही है। जिले को स्वच्छता में नम्बर एक पर लाने का प्रयास किया जाएगा। आंगनवाड़ियांे को गोद लेकर कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जिले के दानदाता सुकन्या समृद्धि योजना में गरीब बालिकाओं का महिला बाल विकास विभाग से सम्पर्क कर आवेदन कर जवाबदेही ले सकते है। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की ज़रूरतों को लेकर अपने सुझाव दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, धरमपुरी विधायक कालुसिह ठाकुर, मनावर विधायक हीरालाल अलावा, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह डीएफओ अषोक सोलंकी, अपर कलेक्टर आष्विनी कुमार रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार,मनोज सोमानी, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोडाने, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जिला अधिकारी मौजूद रहे।

"> ');