पीथमपुर में जारी है जनसंवाद: यूका कचरे के निष्पादन के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए तारपुरा और गवाला में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, LED वैन पर वीडियो प्रदर्शन
पीथमपुर में स्थित यूनियन कार्बाइड के कचरे के सुरक्षित निष्पादन को लेकर जनसंवाद जारी है। सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि 26 जनवरी से शुरू किए गए व्यापक जन-जागरूकता अभियान के तहत रामकी एनवायरो कंपनी की ओर से अपनाई जाने वाली सुरक्षित कचरा निपटान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। जिला प्रशासन और नगर पालिका के संयुक्त प्रयास से विद्यार्थियों सहित आमजनों के लिए डाक बंगला, खेड़ा जोन के अलावा तारपुरा, गवाला, महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर एक विशेष LED वैन लगाई गई है। इस वैन की बड़ी स्क्रीन पर रासायनिक कचरे के वैज्ञानिक निपटान की विस्तृत प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। साथ ही, युवाओं की टीमें नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को यह विश्वास दिला रही हैं कि रामकी एनवायरो में होने वाला कचरा निपटान प्रक्रिया पूर्णतः सुरक्षित है। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे के निपटान को लेकर जनता के मन में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना है। अभियान के दौरान यह स्पष्ट किया जा रहा है कि रामकी एनवायरो कंपनी इस कचरे के सुरक्षित निपटान में पूर्णतः सक्षम है। सीएमओ श्री शुक्ला ने बताया कि जागरूकता अभियान शहर के सभी 31 वार्डों में चलाया जाएगा, जिसमें प्रदूषण विभाग द्वारा जारी पैम्फलेट का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया 26 जनवरी को एल.ई.डी. रथ वाहन एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से वार्ड क्रमांक 4,5, एवं 6 तथा वार्ड क्र. 7,8,9 एवं 15,16, एवं 17 में युनियन कार्बाईड भोपाल के कचरे के वैधानिक तरिके से निष्पादन की प्रक्रिया एवं आमजनो के प्रश्नो के उत्तर का विस्तृत विडियो के माध्यम से समझाईस दी गई है । 27 जनवरी को नुक्कड नाटक एवं एल.ई.डी वाहन के साथ मास्टर ट्रेनरो द्वारा बस स्टेण्ड झोन में वार्ड क्रमांक 10,11,12, एवं 13 में भी विडियों द्वारा प्रदर्षन करते हुए आमजनो को कचरे के निष्पादन संबंधी जानकारी दी गई ।आज नगर पालिका परिषद् हॉल में जन संवाद/जन जागरण कक्ष स्थापित कर मास्टर ट्रेनर्स एवं एफ.ए.क्यु फिल्म डाक्युमेन्ट्री एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से कचरे के निष्पादन की समस्त वैधानिक एवं वैधानिक प्रिक्रिया की जानकारी देने हुतु नागरिको को परिषद् हॉल में जनसंवाद कार्यक्रम हेतु आमत्रित किया गया । जिसमें पीथमपुर के आमंत्रित जनप्रतिनिधि एवं नागरिको को पर्चे वितरित किये गये प्रोजेक्टर द्वारा एवं एफ.ए.क्यु फिल्म के द्वारा कचरे के सफल निष्पादन की प्रक्रिया समझाई गई।