पीथमपुर में जिला कौशल समिति की बैठक संपन्न
निर्यात भवन, सेज-2 पीथमपुर में जिला कौशल समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमे जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया, एसडीएम पीथमपुर सहित पीथमपुर की प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधी उपस्थिति थे । बैठक में प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार राजोरिया द्वारा आईटीआई में चल रही प्रवेश प्रक्रिया, जिले में संचालित होने वाली तीन नई आईटीआई – बाग, तिरला, निसरपुर एवं ग्रीन आईटीआई के तहत धार में संचालित तीन व्यवसाय सोलर तकनीशियन, इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल, स्विंग टेक्नोलॉजी के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। साथ ही कम्पनियों के द्वारा अन्य ट्रेड संचालित करने एवं सी.एस.आर. के सम्बन्ध में चर्चा की गई । सीईओ द्वारा निर्देशित किया गया कि पीथमपुर में संचालित उद्योगों की मांग अनुसार व्यवसायों का चयन किया जाये तथा सिकलीगर तथा अर्द्ध घुमक्कड़ समुदाय के लिए रोजगारोन्मुखी योजना हेतु प्लान तैयार किया जाये।