पीथमपुर में बनेगा 400 बेड वर्किगं वुमन हॉस्टल
केन्द्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सावित्री ठाकुर एवं धार विधायक नीना वर्मा के निर्देशानुसार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेश से औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में 400 बेड का सखी निवास (वर्किगं वुमन हॉस्टल) निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद् पीथमपुर को निर्माण एजेंसी को नियुक्त किया गया है।
पीथमपुर सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया है की मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के 10 जिलों में इसकी सुविधाएं दी जाएगी। जिसमें धार जिले के पीथमपुर सहित भोपाल, मंडीदीप रायसेन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, देवास, उज्जैन, सागर और नर्मदापुरम शामिल है। सुविधाओं से भरपूर पीथमपुर में बनने वाले इस वर्किगं वुमन हॉस्टल 2.50 हेक्टेयर पर बनाया जाएगा। जिसकी लागत राशि रू. 5881.82 लाख की तैयार की गई है।
उक्त योजना में सखी निवास हेतु 4 ब्लॉक जी +2 के प्रस्तावित किए गए है। जिसमें सिंगल बेड रूम, डबल बेडरूम एवं डॉरमेट्री के प्रायोजन रखे गये है। इसके अतिरिक्त भवन में योगा/जिम कक्ष, मनोरंजन कक्ष बच्चों के लिए केश एवं डे-बोर्डिंग इण्डोर गेम्स फर्नीचर, सी.सी. टी.वी. कैमरे एवं आवश्यक मूलभुत सुविधाओं की व्यवस्थाएँ प्रस्तावित की है। परिसर में ही पृथक से किचन एवं मेस की व्यवस्था भी रहेगी। वहाँ कार्य करने वाले कर्मचारियों हेतु परिसर में ही निवास की व्यवस्था भी की गई है। सम्पूर्ण परिसर में कुल लगभग 15,551 वर्ग मीटर का निर्माण किया जायेगा। हॉस्टल तक पहुँच मार्ग, विद्युत व्यवस्था, कम्पाउण्ड वॉल, नालियों आदि का निर्माण भी किया जायेगा। उक्त निर्माण से औद्योगिक क्षेत्रो में काम करने वाली महिलाओं को एक ही स्थान पर सम्पूर्ण व्यवस्था सहित सुरक्षित आवास उपलब्ध होगा।