बंद करे

पीसी एण्ड पीएनडीटी अंतर्गत जिला एडवाईजरी बैठक सम्पन्न

पीसी एण्ड  पीएनडीटी अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी एवं सक्षम प्राधिकारी पीसी एण्ड पीएनडीटी डॉ. एन.एस. गेहलोत की अध्यक्षता में संपन्न् हुई। बैठक में बताया गया कि नेशनल फेमीली हेल्थ सर्वे ( NFHS-5 ) के सर्वे अनुसार धार जिले में वर्तमान में लिंगानुपात एक हजार 56 मेल एवं एक हजार फिमेल है, इस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों को बधाई दी एवं आगे के समय में भी जिले में पीसी एण्ड पीएनडीटी अंतर्गत एक्ट के नियमों, पालन बनाये रखने हेतु कहा गया। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में निजी सोनोग्राफी सेन्टरों के आवेदकों से प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों के नवीन पंजीयन संबंधी कार्यवाही एम.पी. ऑनलाईन के एम.आई.एस. सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रचलित है जिसमें प्राप्त कुल 9 आवदनों में से नवीन पंजीयन हेतु 2 आवेदन, पंजीयन के नवीनीकरण हेतु 3 आवेदन एवं संशोधन के 4 आवेदन एम.आई.एस. लॉगिन पर प्रदर्शित हो रहे है।
      जिला एडवाईजरी कमेटी की बैठक में जिला सक्षम प्राधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों के साथ आवेदनों के संबंध में विचार विमर्श कर उक्त सोनोग्राफी सेन्टर के निरीक्षण रिपोर्ट एवं आवेदक द्वारा आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले आवश्यक, अनिवार्य एवं अर्हता संबंधी दस्तावेजों की समीक्षा की गई। इसके पष्चात उक्त समस्त आवेदनों को जिला सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति पश्चात जिला नोडल अधिकारी की लॉगिन पर नियमानुसार निरीक्षण करवाये जाने हेतु निर्देष दिए गए। बैठक में निरीक्षण उपरांत नियमानुसार पंजीयन हेतु उपयुक्त पाए जाने पर निम्नानुसार आवेदन पत्रों के आधार पर पंजीयन किये का निर्णय लिया गया है। बैठक में निर्देशित किया कि पीसी एण्ड पीएनडीटी अंतर्गत अद्यतन गाईड लाईन अनुसार गठित निरीक्षण दल द्वारा जिले में संचालित समस्त निजी सोनाग्राफी सेन्टर का निरीक्षण शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप अनुसार किया जावे। संचालित सोनोग्राफी सेन्टर पर निर्धारित मापदण्ड अनुसार कमी पाई जाने पर नियामानुसार आवश्ययक कार्यवाही की जावे। बैठक में नोडल अधिकारी पीसी एण्ड पीएनडीटी डॉ. सुधीर मोदी एवं समिति सदस्यगण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

"> ');