बंद करे

पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय धार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में सोमवार को पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय धार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. एक्ट जिला न्यायालय धार श्रीमती मेरी मार्गरेट फ्रांसिस डेविड की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार श्री प्रदीप सोनी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस शिविर में विशेष न्यायाधीश श्रीमती मेरी मार्गरेट फ्रांसिस डेविड द्वारा मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, गुडटच-बेडटच, नालसा (आशा) योजना 2025, नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं) 2024, नालसा (जागृती) योजना 2025, पॉक्सों एक्ट, शिक्षा का अधिकार, नालसा (तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण पीडितों के लिए विधिक सेवाए) योजना-2015, नालसा (साथी) योजना-2025, नालसा 15100 निःशुल्क विधिक सहायता आदि विधिक योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई।

"> ');