बंद करे

पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले विष्व दिव्यांग दिवस पर शिविर आयोजित हुआ

विश्व दिव्यांग दिवस पर जनपद शिक्षा केंद्र धार द्वारा विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन सीएम राइज स्कूल धार के प्रांगण में गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा पुरस्कार वितरण किए गए। दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा पुरस्कार जीते। चित्रकला प्रतियोगिता में एकलव्य विद्यालय के वंश चौहान और जालम वास्केल प्रथम स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल की सोनाली यादव प्रथम रही। दौड़ में जूनियर वर्क में रोहित भेरूलाल, राधिका परमार प्रथम रहे। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में श्याम प्रकाश प्रथम रहे। नींबू रेस में उर्दू हाई स्कूल धार के इस्माइल जफर जूनियर वर्ग में प्रथम रहे। रंगोली सीनियर वर्ग में मा वि उटावद की छात्रा चायना नायक प्रथम रही। हाई स्कूल धरावरा की छात्रा माधवी सीनियर वर्ग में बालिका में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम रही। प्रतियोगिता में विजयी हुए विद्यार्थियों को सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक भरतराजसिंह राठौर ने पुरस्कार वितरित किए गये, जिन्हें प्राप्त कर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का संचालन बीएससी देवेंद्र दीक्षित ने किया तथा आभार प्रदर्शन शिक्षक राजेंद्र मुद्गगल ने किया।

"> ');