बंद करे

पूर्ण हुई योजनाओं के कार्यों को संबंधित विभाग पंचायतों को हैंडओवर करें – कलेक्टर श्री मिश्रा

जनपद सीईओ हर ग्रामीण योजना का डिटेल में रिव्यू करें। ग्रामीण विकास में जुटे विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। इसके साथ ही विभागीय पूर्ण हुए निर्माण कार्य पंचायतों को सौंपे। सभी संबंधित विभागों के मैदानी अमले में तालमेल रहे। इसे कैटेगरी वाइस निराकरण करना सुनिश्चित करे। संबंधित विभाग इस कार्य को प्राथमिकता देवें। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित जनपद सीईओ सहित संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी भी मौजूद थे।
      कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश की कार्य पूर्ण होने के पश्चात हैंडओवर करने की दिशा में पहले गुणवत्ता की ध्यान रखा जाएं। कहीं भी किसी कार्य में गुणवत्ता में कमी नहीं होना चाहिए। पीएचई विभाग ध्यान रखें कही कोई पाइप लाइन टूटी हुई न रहे और पंचायत अपने चल रहे कार्यों में देखे कि कही पाइप लाइन डेमेज न हो। उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलमीत्रो को इक्यूपमेंट दिलाएं साथ ही उनकी बैठक भी आयोजित करे। राजोद जलप्रदाय योजना के अंतर्गत लाभान्वित ग्रामों का रिव्यू करे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पानी की प्रतिपूर्ति के लिए संबंधित गांव के लोगों को जानकारी रहे। उन्हें पता रहे कि उन्हें किस दिन पानी उपलब्ध होगा। सभी संबंधित विभाग जीआईएस के साथ कार्य करें। शासकीय भवनों में भी पानी की आपूर्ति रहें। जिन ठेकदारों के कार्य में लेटलटिफी और धीमी गति से कार्य चल रहे है, उनकी पेशी लगाई जाएं। सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में भी पानी की आपूर्ति रखें। इसके लिए संबंधित विभाग गूगल फॉर्म बनाकर जानकारी रखें। लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता की कहानियां जारी करें। इसके अलावा कही डगवेल और सम्पवेल की आवश्यकता हो तो उसकी डिमांड रिपोर्ट भेजे। इसके अलावा धरती आभा योजना के अंतर्गत भी कार्य करना सुनिश्चित करे। इसके अलावा लगभग पांच हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामों में सोलर पैनल लगाने की कार्यवाहियों को शीघ्र पूरा करें। साथ ही पीएचई विभाग, जल निगम और विद्युत विभाग आपसी समन्वय कर एक हफ्ते में रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि कैसे सभी जगह जल की निर्बाध आपूर्ति की जा सके।
     कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि शेष पंचायतें ओडीएफ प्लस के प्लान पर कार्य करें। इसके अलावा एसबीएम द्वारा जिले में बनाए गए नाडेप को देखें और इससे बनने वाली खाद के संबंध में इसकी मॉनिटरिंग भी करें। ग्रामों में बनाए गए सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में स्वच्छता मेंटेन रखे। साथ ही जहां बनना शेष है, उनके निर्माण शीघ्र पूर्ण करें। इसके अलावा ग्रे वाटर मैनेजमेंट पर भी विशेष फोकस करके कार्य को प्राथमिकता देवें।

आकांक्षी विकासखंडों में जारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा
    कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आकांक्षी विकासखंडों में जारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को प्रगति और योजनाओं की प्रभावशीलता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में आकांक्षी विकासखंडों में चल रही योजनाओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, और बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर दिया। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का समाधान निकालने और निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आकांक्षी विकासखंडों का मुख्य उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर को सुधारना और क्षेत्र में समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। इसके लिए शासकीय स्कूलों में शिक्षक ठीक से अपने विद्यार्थियों पर फोकस करें। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं को मजबूत करें। जिले के विकासखंडों में कुपोषण को खत्म करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र सक्रिय रूप से कार्य करे और नियमित पोषण आहार का वितरण करें। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को किसानों को नई तकनीकों और उन्नत बीजों के उपयोग के लिए प्रशिक्षित करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही बैठक में सड़कों, जल आपूर्ति, और विद्युत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि आकांक्षी विकासखंडों के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को तिरला आकांक्षी विकासखंड का उदाहरण देते हुए उससे प्रेरित होकर शेष विकासखंडों में कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी 15 दिनों में सभी विकासखंड अपने डेटा के संबंध में ब्लॉक वाइस बैठक आयोजित करें।

"> ');