पेंशन एवं डाक अदालत का आयोजन 15 दिसंबर को डाक अदालत में आमने-सामने बैठकर पीडित उपभोक्ताओं की समस्याएं सुलझाएंगे
अधीक्षक डाकघर इन्दौर नगरेतर संभाग इन्दौर के कार्यालय में पेंशन एवं डाक अदालत 15 दिसंबर को आयोजित जाएंगी। इस पेंशन एवं डाक अदालत का उद्देश्य आमने-सामने बैठकर चर्चा के माध्यम से डाक विभाग के पीडित उपभोक्ताओं की समस्यायें सुलझाना है। पोस्ट मास्टर डाक विभाग धार कुणाल मकवाना ने बताया कि इस पेंशन एवं डाक अदालत में डाक संबंधी वितरण, स्पीडपोस्ट, पार्सल काउंटर सेवा, डाकघर बचत बैंक, मनीआर्डर का गवन, पेंशन संबंधी शिकायतों को सुना जावेगा। इच्छुक व्यक्ति अपनी शिकायते विस्तृत जानकारी के साथ अधीक्षक डाकघर, इन्दौर नगरेतर संभाग इन्दौर जीपीओ परिसर को 10 दिसंबर तक या इसके पूर्व प्रेषित कर सकते है। लिफाफे के आवरण पृष्ठ पर पेंशन एवं डाक अदालत शीर्षक अंकित करना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिये पोस्ट मास्टर डाक विभाग धार में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।