पोषण अभियान अन्तर्गत पोषण शिविर में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की स्टाल लगाई
महिला एवं बाल विकास परियोजना धार शहरी के सेक्टर राजेन्द्र मार्ग द्वारा शहर के निजी गार्डन में पोषण अभियान अन्तर्गत पोषण शिविर लगाया गया। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अपने-अपने घर से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर शिविर में व्यंजनों की स्टाल लगाई गई। विभाग द्वारा पोषण प्रदर्शन में उपस्थित महिलाओं को पौष्टिक आहार की जानकारी दी जाकर महिलाओं एवं बच्चों, किशोरी व गर्भवती महिलाओं को अपना अच्छा स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए पौष्टिक आहार सेवन करने हेतु जागरूक किया गया तथा क्षेत्र में ऐसे बच्चे जिनका जन्म माह सितम्बर में हुआ उनकी माताओं एवं परिवारजनों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित कर उपहार के रूप में 60 बच्चों को टिफिन का वितरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा पोषण शिविर में स्वास्थ्य कैम्प भी लगाया गया। स्वास्थ्य कैम्प में किशोरी बालिकाओं, महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर दवाई का वितरण किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा मोटे अनाज जैसे- बाजरा, ज्वार, मक्का एवं अन्य खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें मोटे अनाज के उपयोग से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण का महत्व समझाते हुए पोषण संबंधी विस्तृत जानकारी दी एवं बताया गया कि मोटा अनाज, हरी सब्जियां, मूंगफली, मौसमी फल का उपयोग अपने प्रतिदिन के भोजन में करने से बच्चों के कुपोषण को दूर किया जा सकता है। साथ ही बताया कि भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को पूरे सितम्बर माह में मनाया जाकर 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और किशोरियों के पोषण को समग्र रूप से बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा।