पोषण माह अंतर्गत ग्राम धानी में आयोजित स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम संपन्न
केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सावित्री ठाकुर की उपस्थिति में आज धामनोद के नजदीक ग्राम धानी में पोषण माह अंतर्गत स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया। अशासकीय संस्था द्वारा किशोरी बालिकाओं के लिए स्वच्छता किट प्रदान की गई। साथ ही विभाग के द्वारा पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका अवलोकन मंत्री श्रीमती ठाकुर द्वारा किया गया, तत्पश्चात मंत्री श्रीमती ठाकुर द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं ग्राम वासियों के लिए समाज में बेटियों के महत्व को समझाया गया। साथ ही विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु सरल भाषा में अपना उद्बोधन दिया गया । कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुभाष जैन के द्वारा पोषण माह की उपयोगिता एवं कार्य योजना तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं के संचालन के संबंध में उपस्थित महिलाओं के लिए जानकारी दी गई । विभागीय कार्याे की समीक्षा बैठक 12 सितंबर को दोपहर एक बजे से धार, 11 सितंबर 2024/ नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग म.प्र. शासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक अब 12 सितंबर को दोपहर एक बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।पहले यह बैठक दोपहर 12 बजे से होनी थी।