पोषण माह के अंतर्गत चतुर्थ सप्ताह में शिविर का आयोजन
जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेशचंद्र मुवेल के मार्गदर्शन में शनिवार को शासकीय आयुर्वेदिक ओषधालय लोहारी द्वारा आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 4 स्कुलपुरा में एवं शासकीय होमियोपैथी ओषधालय कापसी द्वारा ग्राम कापसी आंगनवाडी केन्द्र में पोषण माह के अंतर्गत चतुर्थ सप्ताह में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी के बच्चों , धात्री माताओं, गर्भवती, कुपोषित बालक, बालिकाओं, का स्वास्थ परिक्षण कर पोषण संबंधी उचित सुझाव दिए गए । सुरक्षित स्तनपान , हेतू संवाद शिविर के माध्यम से किया एवम औषधि वितरण की गई।