बंद करे

पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री उमेश कुमार सोनी की निर्देशन में बुधवार को ए.डी.आर. सेंटर धार के सभागृह में पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संभागीय डाक विभाग निरीक्षक श्री ओमप्रकाश चौहान के समन्वय से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री अभिजीत पवार द्वारा भारतीय डाक विभाग की विभिन्न योजनाऐं जैसे- डाक जीवन बीमा, सुकन्या खाता, महिला सम्मान बचत पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास बचत पत्र, पीपीएफ खाता, मासिक आय योजना, सीनियर सीटिजन खाता, आरडी खाता, आईपीपीबी खाता एवं जिला डाकघर प्रबंधक श्रीमती कृतिका अरोड़ा द्वारा दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके पष्चात नागरिकों द्वारा उठाये गये सवालों का जवाब संभागीय डाक विभाग निरीक्षक श्री चौहान द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में विषेष न्यायाधीष श्री पंकजसिंह माहेश्वरी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री आलोक कुमार मिश्रा, जिला न्यायाधीश श्रीमती रेखा आर. चंद्रवंशी सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण, एल.ए.डी.सी.एस. चीफ श्री सतीश ठाकुर, डाक विभाग के उप संभागीय निरीक्षक श्री मुकेश बोदडे, जिला डाकघर मैनेजर श्रीमती कृतिका अरोड़ा, डाक जिला विकास अधिकारी श्री अभिजीत सिंह पंवार, डाक विभाग के श्री राकेश वर्मा सहित समस्त स्टॉफ, शासकीय अधिवक्ता श्री कैलाशचंद्र यादव, श्री शिवशंकर श्रीवास्तव, श्री शरद पुरोहित, न्यायालयीन तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री गुडडू मिश्रा सहित न्यायालयीन तृतीय व चतुर्थ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

"> ');