प्रतिभा चयन कार्यक्रम भोपाल में 15 व 16 अप्रैल को
संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार म.प्र. राज्य एथेलेटिक्स अकादमी टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 व 5000 मीटर स्टीपल चेस, 100 मीटर हर्डल, 3000 मीटर रेसवॉक, हाई जम्प, पोल वाल्ट, शाटपुट, डिस्कस, हेमर थ्रो, जेवलीन थ्रो के लिये प्रतिभा चयन कार्यक्रम टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में 15 एवं 16 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसके लिये स्कूल गेम्स, जूनियर, सीनियर, ओपन नेशनल और यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, टॉल और टेलेन्टेड चयन ट्रायल हेतु पात्र होंगे। प्रतिभा चयन के समय खिलाड़ियों को आयु, मूल निवासी/स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। चयन प्रक्रिया से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिये एस.के. प्रसाद सम्पर्क नंबर 8815253507, अमित गौतम 8815253507 एवं कैप्टन संदीप बैस सम्पर्क नंबर 9424743956 से संपर्क कर सकते है।