प्रतिस्पर्धा में खेल भावना जरूरी है- कलेक्टर श्री मिश्रा मार्च पास्ट के साथ जोन स्तरीय आयोजन का शुभारंभ
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धार में जोन स्तरीय खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। शुभारंभ में खण्डवा, अलिराजपुर, बडवानी, खरगौन, हरदा एवं धार के प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट के साथ सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा स्पर्धा ध्वज फहराया गया। आयोजन के द्वितीय सत्र में मंचीय कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऐसे में जहाँ शिक्षक प्रशिक्षित होते है, उन प्रशिक्षण संस्थानों का उत्कृष्ठ होना जरूरी है। इस दृष्टि से एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए केवल किताबी ज्ञान जरूरी नहीं है, चहुँमुखी ज्ञान होना भी जरूरी है ताकि छात्रों को सर्वाेगिन विकास की शिक्षा प्रदान कर सके। सभी प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागी खेल भावना से सहभागिता करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीईओ जिला पंचायत श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षण प्रक्रिया के साथ क्रिडा, साहित्यिक एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ जरूरी है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवडा, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग मनिषा गौतम, डीपीसी प्रदीप खरे, आर आई विश्नोई मंचासिन थे। इस अवसर पर क्रिडा जगत के वरिष्ठ प्रशिक्षक जगदीश मकवाना, शमशेर सिंह यादव, जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्य भी उपस्थित थे। आरम्भ में स्वागत उद्बोधन एवं आयोजन की पृष्ट भुमि पर प्रकाश डालते हुए संस्था प्राचार्य मनोज कुमार शुक्ला ने डाइट धार के आधुनिकिकरण में सहयोग प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीती तिवारी एवं भूषण देशपाण्डे ने आभार माना। क्रिडा प्रतियोगिता का संचालन प्राचार्य राज्य षिक्षा महाविद्यालय षिवपुरी जगदीश मकवाना, शमशेर सिंह यादव वरिष्ट खेल प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में किया जाएगा। साहित्यिक प्रतियोगिताओं का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद् श्रीकांत द्विवेदी एवं शिक्षाविद् संजय कुमार शुक्ला सहायक प्राध्यापक डाइट इन्दौर के मार्गदर्शन में सम्पन्न की जाएगी।