बंद करे

प्रदेश में वंचित वर्गों के बच्चों की शिक्षा के लिये छात्रावास

प्रदेश में बेघर, अनाथ, पन्नी बीनने वाले, प्लेटफार्म, बस स्टैण्ड में पाये जाने वाले शाला से बाहर बच्चों के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने जिलों में 100 सीटर बालक आवासीय छात्रावास का प्रावधान किया हुआ है। वर्तमान में 66 बालक आवासीय छात्रावासों में 6 हजार 600 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। बालिका छात्रावास इसी तरह प्रारंभिक शिक्षा सुविधा से वंचित रहने वाली बेघर, अनाथ, शाला से बाहर बालिकाओं के लिये उनकी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने तक उन्हें आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिये बालिका छात्रावास योजना नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के नाम से संचालित हो रही है। प्रदेश में संचालित 324 बालिका छात्रावास में 23 हजार 100 बालिकाएं आवास की सुविधा के साथ स्कूल शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रदेश में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना का संचालन प्रदेश के उन क्षेत्रों में किया जा रहा है, जहां महिला साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है। प्रदेश में संचालित 207 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में करीब 23 हजार 100 बालिकाएं अध्ययन कर रही हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को आवासीय सुविधा के साथ भोजन, स्पोटर्स, आत्मरक्षा, उपचारात्मक शिक्षा, कैरियर कांउसिल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को जीवन कौशल और दैनिक जीवन की आवश्यकताओं एवं चुनौतियों को प्रभावी तरीकों से सक्षम करने के लिये आवश्यक प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है। छात्रावासों में आधुनिक सुविधाएं कस्तूरबा गांधी बालक-बालिका छात्रावास में आईसीटी लेब और स्मार्ट क्लासरूम भी स्थापित किये गये हैं। छात्रावासों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की गई है। छात्रावास में भोजन व्यवस्था के लिये रोटी मेकर के साथ वॉशिंग मशीन एवं उच्च गुणवत्ता के मैट्रेस भी उपलब्ध कराए गए हैं। इन छात्रावासों में पुस्तकालय भी संचालित किये जा रहे हैं। बच्चों के समग्र विकास के लिये छात्रावास में रहने वाले बच्चों को समर कैम्प में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां कराये जाने की भी सुविधा दी गयी है। प्रदेश में संचालित रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना में कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं के लिये छात्रावासों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था भी की गई है।

"> ');