बंद करे

प्रधानमंत्री अपरेंटिसशिप मेले में 92 युवाओं का चयन

प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी जितेन् सिंह बदनोरा ने बताया कि शासकीय आईटीआई धार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री अपरेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया,। जिसमे साक्षात्कार के माध्यम से 92 युवाओं का चयन किया गया। इनमें पीथमपुर की शंकर न्यूट्रीशन कंपनी में 28, शक्ति पम्पस कंपनी में 20, कमिंस टेक्नोलॉजी कंपनी में 16, आयशर कंपनी में 15, अल्ट्राटेक कंपनी मनावर में 10 एवं जुपिटर कंपनी पीथमपुर में 3 युवाओं का चयन किया गया। कम्पनी के एच.आर. मैनेजर द्वारा कम्पनी में दिये जाने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। संस्था के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार राजोरिया ने चयनित युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किये एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। ले समेंट ड्राइव मे सतीश डोडीया, प्रिया दाभोलकर, प्रवीण सावनेर, जगदीश मौर्य, इनेश सोलंकी, दर्शन सूर्यवंशी, विजय बैगा, संतोष साकेत, प्रियंका दुबेने सहयोग रहा।

"> ');