प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना कैम्प लगाकर लंबित कार्यवाही 21 फ़रवरी तक करने के निर्देश
प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजनांतर्गत हितग्राहियों को वर्ष में कुल 6000 हजार की राशि 3 समान किश्तों में प्रदान की जाती है। योजनांतर्गत 13वीं किश्त से हितग्राहियों की लैण्ड लिंक, आधार एवं बैंक खाता डीबीटी हेतु इनेवल, ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण किया जाना अनिवार्य किया गया है। जिसके संबंध में समय-समय पर सुसंगत निर्देश जारी किये गये है। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि माह फरवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में योजना की 16वीं किश्त वितरित होना संभावित है। जिसमें लंबित कार्यवाही (ई-केवायसी, आधार बैंक खाता लिंकिंग, लैण्ड लिंकिंग) पूर्ण करने हेतु जिला एवं एवं तहसील स्तर पर सीएससी केन्द् /IPPB(India Post Payment Bank) SLBC के साथ समन्वय एवं कार्ययोजना हेतु बैठक आयोजित की करें। तहसील स्तर से लंबित कार्यवाही हेतु पंचायतों का चयन कर कैम्प आयोजित कर उसमें सीएससी केन्द्र /IPPB/ अन्य बैंकर्स को आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि कैम्प की सूचना ग्राम में सर्वसंबंधित को दी जावे एवं इसके लिए किसी तहसीलदार/नायब तहसीलदार को कैम्प का प्रभारी बनाए। नियत दिनांक को कैम्प में प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहकर लंबित कार्यवाही पूर्ण करावें। जिले में लंबित कार्यवाही 21 फरवरी तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र हितग्राहियों को योजनांतर्गत 16वीं किश्त का लाभ प्रदान किया जा सके।