प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त दो अगस्त को होगी जारी धार जिले के 22 लाख 6 हजार 757 किसान होंगे लाभान्वित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का वितरण दो अगस्त को किया जायेगा। इससे धार जिले के 22 लाख 6 हजार 757 हितग्राही लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर दो अगस्त को धार का जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रातः 10 बजे से आर्यक्रम आयोजित होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देश भर के किसानों को 20वीं किश्त का वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से वितरण किया जाएगा। इस दिवस को ‘‘पीएम किसान दिवस’’ के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम वाराणसी उत्तरप्रदेश में होगा। धार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के पात्र हितग्राहियों को वर्ष में कुल 6 हजार रुपये की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। धार जिले के कुल 22 लाख 6 हजार 757 किसानों को 45.35 करोड रूपये राशि का भुगतान सीधे डीबीटी एनेबल खाते में किया जावेगा। उक्त वितरण के तहत जिले के कुल 16530 वनाधिकार पट्टाधारी भी सम्मिलित है। जिन्हें कुल 3 करोड 30 लाख 60 हजार रूपए राशि का अंतरण किया जायेगा।