प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी धार जिले के 22 लाख 6 हजार 757 किसान लाभान्वित, ₹45.35 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किश्त का अंतरण शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी, उत्तर प्रदेश से वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर धार जिले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, विधायक नीना वर्मा एवं एडीएम अश्विनी कुमार रावत उपस्थित रहे।
धार जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया, जहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। देशभर में इस दिन को “पीएम किसान दिवस” के रूप में मनाया गया।
योजना के अंतर्गत जिले के 22 लाख 6 हजार 757 पात्र किसानों को ₹45.35 करोड़ की राशि सीधे उनके डीबीटी सक्षम खातों में अंतरित की गई। इनमें से 16,530 वनाधिकार पट्टाधारी किसानों को कुल ₹3.30 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 की सहायता तीन समान किस्तों में दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और कृषि कार्यों में सहयोग प्रदान करना है।