बंद करे

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में युवा उत्सव का आयोजन हुआ

प्राचार्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस डॉ एस.एस. बघेल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ गजेंद्र उज्जैनकर एवं  डॉ. आर एस मंडलोई के मार्गदर्शन में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस में शुभारंभ सत्र में डॉ अरुणा मोटवानी ने कहा कि युवा उत्सव वाकई में युवाओं का उत्सव है। इसे धूमधाम से मनाना चाहिए। इससे व्यक्तित्व में निखार आता है और बहुत कुछ सीखने को मिलता है।  वही डॉ राजश्री विभूते ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को मंच मिलना और मंच पर अपनी प्रस्तुति देना अपने आप में अनूठा है और यदि इस मौके को आप भूना लेते हैं तो आप अपने व्यक्तित्व में निखार ला सकते हैं। डॉ कविता पाल ने  कहा की भारत देश एक ऐसा देश है जहां पर विभिन्न प्रकार की कलाओं को सभी व्यक्ति जीते हैं। अन्य ऐसा कोई देश नहीं जहां पर गरबा होता हो। विभिन्न प्रकार के प्रतिदिन त्योहार मनाए जाते हो, प्रतिदिन कुछ ना कुछ विधाएं होती हो, यह अनूठा देश हमारा भारत ही है। कार्यक्रम की रूपरेखा युवा उत्सव प्रभारी डॉक्टर भावना परमार ने  विस्तार पूर्वक बताई । कार्यक्रम का संचालन डॉ निर्भय सिंह सोलंकी ने किया तथा आभार डॉ एल एस निंगवाल ने माना। सरस्वती वंदना श्रुति  बी ए तृतीय वर्ष ने प्रस्तुत की तथा स्वागत गीत जयदीप निगवाल  ने गाया। इस अवसर पर डॉ लक्ष्मी बघेल, डॉ आरती बोरासी, डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ भगवान सिंह पटेल,  डॉ बीएस सिसोदिया, डॉ एच एस  मंडलोई,  डॉ एम एल कुमावत, डॉ चारु काशिव आदि उपस्थित थे। युवा उत्सव के साथ-साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। यह जानकारी युवा उत्सव प्रभारी डॉ भावना परमार  ने दी।

"> ');