प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से संतोष को मिल रहा नि:शुल्क राशन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गंधवानी तहसील के संतोष जर्मन को 5 किलो प्रति सदस्य प्रतिमाह माह नि:शुल्क राशन उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति माह नि:शुल्क राशन मिलने से खाद्यान्न की समस्या से निजात मिल गई है। साथ ही इस राशन से मुझे परिवार का पालन पोषण करने में काफी सहायता मिल रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ मिलने पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया है।