बंद करे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त अन्तरित की धार जिले को मिला बड़ा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त जारी की गई। धार जिले के दो लाख से अधिक किसानों को इस पहल का प्रत्यक्ष लाभ मिला। कुल ₹46 करोड़ से अधिक की राशि धार जिले के 2,31,024 किसानों के बैंक खातों में सीधे अंतरित की गई, जिससे किसानों को आर्थिक संबल प्राप्त हुआ।केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने धार कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर सहभागिता की। इस अवसर पर महंत निलेश भारती,जनप्रतिनिधिगण,अधिकारी,कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने संबोधन के दौरान कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और सबसे अधिक परिश्रम करते हैं। उन्होंने बताया कि धार ज़िले में रेलवे लाइन की सुविधा किसानों की प्रमुख आवश्यकता है और इसे प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की वास्तविक चिंता करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप खाद, बिजली और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं में लगातार सुधार हुआ है। उन्होंने उल्लेख किया कि किसान सम्मान निधि के तहत ₹46 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण किसानों के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए आरक्षण के निर्णय को भी उन्होंने ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को ब्याजमुक्त ऋण, 24 घंटे बिजली और पर्याप्त अन्न भंडार जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। यह सब किसानों की कड़ी मेहनत और सरकार के निरंतर सहयोग से संभव हुआ है।

"> ');