• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

सहायक संचालक मत्स्योद्योग टी.एस. चौहान द्वारा बताया गया कि केन्द्रीय केबिनेट ने 8 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत केन्द्रीय स्तर की उप-योजना प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना का अनुमोदन किया गया है। योजना का क्रियान्वयन आगामी 4 वर्षों तक किया जाना है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित नेशनल फिशरीज डिजीटल प्लेटफार्म पर इच्छुक मछुआरे, मत्स्य किसान, मत्स्य विक्रेता एवं मत्स्य उद्यमी अपना पंजीयन करवाकर एनएफडीपी प्लेटफार्म पर ही ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। एनएफडीपी प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना अंतर्गत ऋण सुविधा, मत्स्य सहकारी समितियों का सशक्तिकरण, जलीय कृषि बीमा, प्रदर्शन अनुदान ट्रैसेबिलीटी, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण इत्यादि गतिविधियां सम्मिलित है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आपके नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर से संपर्क कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिये राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड के टोल फ्री नंबर-1800-425-1660 पर सोमवार-शुक्रवार (सुबह 9.30 बजे से शाम 8.00 बजे तक) सम्पर्क कर सकते है।

"> ');