प्रधानमंत्री सफल बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश
शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी वर्ष 2024-25 हेतु पटवारी हल्का स्तर पर 50 हेक्टर या उससे अधिक क्षेत्रफल वाली चयनित फसलों गेहूॅं सिंचित, गेहूॅं असिंचित एवं चना फसल की तथा फसल वार प्रति हेक्टर बीमित राशि की अधिसूचना जारी की गई है। इस संबंध में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने समस्त वरिष्ठ कृषि अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे उक्त योजना का क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारियों, कृषि विकास अधिकारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक ऋणी एवं अऋणी कृषक अपनी-अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करवाकर योजना का लाभ ले सकें।