प्रधान पाठक उमावि सुसारी निलंबित-आपत्ति जनक पोस्ट वायरल करने पर कार्रवाई
जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा प्रधान पाठक बालक उमावि, सुसारी, विकासखंड निसरपुर को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब श्री जगदीश चन्द्र उजले, जोकि प्रधान पाठक (उच्च पद प्रभार) के पद पर कार्यरत हैं, ने सरकारी सेवक होते हुए आपत्ति जनक पोस्ट को व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया।