प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी ) योजना का लाभ लेकर मांडू के दिनेश बने सफल उद्यमी
जिले की पर्यटक नगरी मांडू के ग्राम मालीपुरा के श्री दिनेश कटारा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ लेकर अपने यहां मड हाउस रेस्टोरेंट बनाया हैं। जिससे उन्हें तो स्व रोजगार मिला ही है उसके साथ ही उन्होंने दूसरों को भी रोजगार प्रदान किया। उन्होंने बताया कि मड हाउस रेस्टोरेंट बनाने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में बहुत बदलाव आया पहले वह रोजगार के लिए दूसरों के यहां काम करने जाते थे लेकिन मड हाउस रेस्टोरेंट का निर्माण करने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में बहुत बदलाव आया है और वह सशक्त बने साथ ही रोजगार का अवसर देकर उन्होंने दूसरों को भी सशक्त बनाया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उन्हें बैंक आफ इंडिया से 5 लाख का लोन दिया गया। जिससे उन्होंने मड हाउस रेस्टोरेंट का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेकर उनकी आजीविका में बहुत ही बदलाव आया है और दूसरों को भी रोजगार मिला है इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।