प्रभारी कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करे- श्री चौधरी
प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सोमवार प्रातः 11.30 कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में ली गई। प्रभारी कलेक्टर ने सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। शिकायतों को समय सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। 50 दिवस के कम की लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सड़क सुरक्षा मित्र प्रोग्राम के क्रियान्वयन, प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 हेतु लक्ष्य, आवंटन, जिले में संचालित पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या एवं बालक छात्रावासों में सोलर पैनल स्थापित किये जाने व प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना जिले में एमपीएफएमई योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 हेतु खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की ऋण स्वीकृति हेतु बैंकों में प्रस्तुत किये गये प्रकरणों की समीक्षा कर उन्हें समय सीमा में निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा, वन अधिकार के निरस्त दावों का शत प्रतिशत पुनरीक्षण कराने जाने की कार्यवाही, गीता भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन की विस्तार से समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गये। इसी के साथ ही किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग अंतर्गत भावांतर योजना से संबंधित लंबित प्रकरणों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। वित्त विभाग अंतर्गत बीमा एवं केवाईसी से संबंधित प्रकरणों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा विभाग के लंबित प्रकरणों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। समाधान ऑनलाइन अंतर्गत समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीयन अथवा राशि के भुगतान के संबंधित शिकायतों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जीर्ण-शीर्ण/त्रुटि वाले नक्शों में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये। खाद की उपलब्धता व वितरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये। श्री चौधरी द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करे। समस्त आयोग, सीएम हाउस, सीएम मॉनिट से संबंधित शिकायतों की समीक्षा कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण समय-सीमा में निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। समयावधि पत्रों की समीक्षा अंतर्गत वनाधिकार पत्र के दावों के संबंध में संबंधी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए । बैठक में वन अधिकार के निरस्त दावों का शत-प्रतिशत पुनरीक्षण एवं नवीन प्राप्त दावों का निराकरण कार्यक्रम अनुसार किये जाने के लिये कहा गया। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आभा आईडी की प्रगति की समीक्षा कर समस्त अधिकारी, कर्मचारियों एवं अपने परिवार के सदस्यों की आभा आईडी बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार तथा सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।