प्रभारी प्राचार्य श्री गाथिये को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर जनजातीय कार्य विभाग धार में सम्बद्ध किया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री बृजकांत शुक्ला ने प्रभारी प्राचार्य (मूलपद उ.मा.शिक्षक) सीएम राईज विद्यालय, बाकानेर श्री भागीरथ गाथिये द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन किये जाने पर तत्काल प्रभाव से कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग धार में अन्य आदेश पर्यन्त सम्बद्ध किए जाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने श्री गाथिये को अपने जिम्मे प्राचार्य पद का प्रभार संस्था के वरिष्ठ शिक्षक को सौंप कर जिला कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र मनावर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी, उमरबन द्वारा अवगत करने पर की गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।