बंद करे

प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा राजस्व विभाग की पाक्षिक वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई

प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा राजस्व विभाग की पाक्षिक वीडियो कॉन्फ्रेंस ली गई।जिसमें राजस्व विभाग से संबंधी बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिसमें प्रदेशभर के राजस्व अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। जिले से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एडीएम संजीव केशव पांडेय व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा विभागीय कार्यों की प्रगति, समस्याओं एवं आगामी रणनीतियों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी प्रकार फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति, Non Cadastral Survey से संबंधित कार्य, राजस्व वसूली की समीक्षा, राजस्व न्यायालय एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी से जुड़े प्रकरण, सी.एम. मॉनिटरिंग से संबंधित लंबित बिंदु, लंबित ऑडिट कण्डिकाओं का निराकरण इत्यादि बिंदुओं के विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिलेवार प्रगति का आकलन कर आगामी कार्ययोजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

"> ');